Get Paid To Promote, Get Paid To Popup, Get Paid Display Banner

[Lights of India] Narendra Modi is a Criminal/Culprit:Sanjeev Bhatt

 




'मोदी मेरे लिए क्रिमिनल हैं जो सीएम बन गए हैं'


अहमदाबाद/नई दिल्ली। गुजरात के निलम्बित पुलिस अधिकारी संजीव भट्ट को विशेष अदालत ने सोमवार को जमानत दे दी, जिसके बाद वह जेल से रिहा हो गए। इसे गुजरात सरकार के लिए झटके के रूप में देखा जा रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर 2002 के साम्प्रदायिक दंगों में संलिप्तता का आरोप लगाने वाले भट्ट ने इसे 'न्याय की जीत' बताया और मोदी को एक बार फिर 'अपराधी' कहा। उन्होंने यह भी अंदेशा जताया कि मोदी उन्हें मरवाने की कोशिश कर सकते हैं।

एक समाचार चैनल से बातचीत में भट्ट ने कहा कि मेरे लिए मोदी सामान्य अपराधी हैं, जो मुख्यमंत्री बन गए हैं। लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। एक पुलिस अधिकारी के रूप में मैं उन्हें अपराधी के तौर पर देखता हूं। उन्होंने कहा कि यह सरकार मुझे मरवाने की कोशिश कर सकती है, जैसा कि इसने पूर्व मंत्री हरेन पंड्या के साथ किया। वे कुछ भी कर सकते हैं और मैं इसके लिए तैयार हूं।

'मोदी मेरे लिए क्रिमिनल हैं जो सीएम बन गए हैं'
भट्ट ने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी, उनके पिछलग्गुओं तथा उनके दल में शामिल लोगों के लिए खतरा हूं और वे इसे टालने की कोशिश करेंगे। यदि उन्हें मुझे मारना होगा तो वे इसमें संकोच नहीं करेंगे। इससे पहले साबरमती जेल से बाहर आने पर समर्थकों ने फूलों से उनका स्वागत किया। वह पत्नी श्वेता भट्ट के गले मिले, जो बाहर उनका इंतजार कर रही थीं। शांत व संयत दिख रहे भट्ट ने संवाददाताओं से कहा कि मैं खुश हूं कि न्याय की जीत हुई। इससे आगे भी जीत की उम्मीद जगी है।

सत्र न्यायाधीश वी. के. व्यास ने इस शर्त पर भट्ट को जमानत दी कि वह जांच में सहयोग करेंगे और जब भी उन्हें बुलाया जाएगा वह अदालत में पेश होंगे। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी भट्ट को 30 सितम्बर को गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि उन्होंने मोदी के खिलाफ गलत हलफनामा पर हस्ताक्षर करने के लिए पुलिस कांस्टेबल के. डी. पंथ पर दबाब बनाया, जिसमें लिखा था कि गोधरा में रेलगाड़ी में आग लगने और दंगा भड़कने के बाद बुलाई गई मुख्यमंत्री की बैठक में वह मौजूद थे।

भट्ट ने इसी साल अप्रैल में सर्वोच्च न्यायालय में हलफनामा दायर कर कहा था कि गोधरा में रेलगाड़ी में आग लगने के बाद मोदी ने पुलिसकर्मियों की बैठक बुलाई थी और उनसे राज्य की बहुसंख्यक आबादी को अल्पसंख्यकों के खिलाफ अपना गुस्सा उतारने की अनुमति देने को कहा था।


Source: http://khabar.ibnlive.in.com/news/61285/1



__._,_.___
Recent Activity:
Fardeen:- Risky_ade86@yahoo.com
FACEBOOK :- Fardeen khan.    
                
 
           To Join This Group:
http://groups.yahoo.com/group/lightsofindia
http://groups.yahoo.com/group/lightsofindia
http://groups.yahoo.com/group/lightsofindia
http://groups.yahoo.com/group/lightsofindia
http://groups.yahoo.com/group/lightsofindia
********************************************************
Post message: lightsofindia@yahoogroups.com
Subscribe:    lightsofindia-subscribe@yahoogroups.com
Unsubscribe:  lightsofindia-unsubscribe@yahoogroups.com
List owner:   lightsofindia-owner@yahoogroups.com
********************************************************
Regards,
FARDEEN & Rukshar.
Moderators, Owner
Lights of India Group

This message serves informational purposes only and should not be viewed as an irrevocable indenture between anyone. If you have erroneously received this message, please delete it immediately and notify the sender at Lightsofindia-Owner@yahoogroups.com. The recipient acknowledges that any views expressed in this message are those of the Individual sender and no binding nature of the message shall be implied or assumed unless the sender does so expressly with due authority of The LOI Group. LOI reserves the right to repeal, change, amend, modify, add, or withdraw the contents herein without notice or obligation.

---------------------------------------------------
Note:- Lights Of India is Not Responsible For Any Claims.
---------------------------------------------------



MARKETPLACE

Stay on top of your group activity without leaving the page you're on - Get the Yahoo! Toolbar now.

.

__,_._,___